आज, 16 अगस्त की रात 12 बजे राजगीर में पुरुषोत्तम मास का झंडा उखड़ते ही इस अधिक मास यानी मलमास का विधिवत समापन हो जाएगा. वहीं 17 अगस्त को संक्रांति के बाद 18 अगस्त से सावन मास का दूसरा पक्ष प्रारंभ हो जाएगा.
यह 31 अगस्त को रक्षा बंधन के साथ संपन्न होगा. सावन के दूसरे पक्ष में दो सोमवारी 21 व 28 अगस्त को होगी. वहीं दूसरे पक्ष में ही कई पर्व-त्योहार भी हैं. इस वजह से सावन महीने के दूसरे पक्ष में बाबा मंदिर में अप्रत्याशित भीड़ होने की संभावना जतायी गयी है.
सूर्य पंचांग के अनुसार चलने वाले बांग्ला सावन का समापन 17 अगस्त को होगा. इसी दिन बाबा मंदिर में बेलपत्र प्रदर्शनी का समापन भी होगा. उसके बाद चंद्रमास के अनुसार सावन चलेगा जो कि 31 अगस्त को संपन्न होगा.