गिरिडीह झारखण्ड

फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का कोयलांचल क्षेत्रीय सम्मेलन गिरिडीह में हुआ आयोजित

Share This News

गिरिडीह होटल वृंदावन पैलेस में फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का कोयलांचल क्षेत्रीय सम्मेलन वाइस प्रेसिडेंट प्रदीप अग्रवाल के प्रयास से आयोजित हुआ। इस क्षेत्रीय सम्मेलन में फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के स्टेट प्रेसिडेंट किशोर मंत्री, वाइस प्रेसिडेंट प्रदीप अग्रवाल, डॉक्टर अमरजीत सिंह सलूजा, गिरिडीह चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला, सचिव प्रमोद कुमार के साथ गिरिडीह, बोकारो और धनबाद से आए चैंबर के कई अधिकारी और सदस्य शामिल हुए।

इस दौरान गिरिडीह चैंबर ऑफ कॉमर्स के कई सदस्य ने मधुबन पारसनाथ रेलवे स्टेशन के रुके हुए प्रोजेक्ट पर जल्दी से काम शुरू कराने की बात कही वहीं कई सदस्यो ने स्टेट प्रेसिडेंट किशोर मंत्री से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात कर गिरिडीह में माइका उद्योग शुरू कराने की बात कही।


कोयलांचल के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने गिरिडीह में रेल नेटवर्क बढ़ाने के लिए पिछले सप्ताह कोडरमा सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी के नेतृत्व में चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल के साथ रेल मंत्री एवं उनके अधिकारियों के साथ हुई बैठक का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया और आशा की गई कि आगामी दिसंबर माह तक गिरिडीह को कई नई रेल सुविधाएं प्राप्त होगी।

धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चेतन गोयनका ने तथा महासचिव अजय लाल ने धनबाद की समस्याओं पर बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का ध्यान आकर्षित किया और धनबाद में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए तथा धनबाद से रेल सेवा बढ़ाने के लिए फेडरेशन से अनुरोध किया गया। इसके बाद गिरिडीह जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने गिरिडीह की मुख्य समस्या जैसे रिंग रोड का अभाव, गिरिडीह पचंबा रोड का चौड़ीकरण, सरकार द्वारा घोषित गिरिडीह के प्रत्येक उपभोक्ता को डीवीसी से बिजली प्रदान करने में हो रही देरी, गिरिडीह में प्रशिक्षित ट्रैफिक पुलिस बल का अभाव, एबीसी कमांड एरिया के 2 किलो मीटर रेडियस में सुबह विकसित लौह एवं अन्य उद्योगों के क्षेत्र को औद्योगिक क्षेत्र में शामिल करने की बात कही।

सम्मेलन में अशोक जैन, संजय भूदोलिया, बांके बिहारी शर्मा, राकेश मोदी, दिनेश खेतान, विकाश खेतान, सुनील मोदी समेत कई लोग शामिल हुए।