Site icon GIRIDIH UPDATES

पानी की समस्या को लेकर गिरिडीह डीसी से मिले युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष

Share This News

गिरिडीह सदर प्रखंड के जामबाद स्थित गादीश्रीरामपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट योजना के तहत भीषण गर्मी में भी ग्रामीणों को पेयजल की आपूर्ति नहीं होने को लेकर गिरिडीह युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मो० हसनैन अली ने उपायुक्त से मिल कर उन्हें एक आवेदन दिया है।

इस संबद में जिला अध्यक्ष हसनैन अली ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत तीन पंचायत मोहनपुर, उदनाबाद, गादीश्रीरामपुर के ग्रामीणों को पानी की किल्लत को देखते हुए जामबाद स्थित बाबा दुखहरण नाथ मंदिर के समीप उसरी नदी पर गादीश्रीरामपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के नाम से योजना का शिलान्यास 5 मार्च 2018 को किया गया था जिसके बाद तीनों पंचायत के विभिन्न गांव में जल मीनार की व्यवस्था कर दी गई और तीनों पंचायत के आधी आबादी तक पाइप का कनेक्शन भी पहुंचा दिया गया लेकिन उसके बाद भी अब तक ना तो आधी आबादी को पेयजल की आपूर्ति कराई जा रही है और ना ही जहां पाइप का कनेक्शन नहीं पहुंचा है उस पर विभाग की ओर से किसी भी तरह का पहल किया गया है

इस संबंध में आपके कार्यालय में दिनांक 16/ 4/ 2022 को लिखित आवेदन दिया गया था लेकिन अब तक किसी तरह का कोई पहल नहीं होने से इस भीषण गर्मी में भी मोहनपुर, उदनाबाद ,गादीश्रीरामपुर के ग्रामीणों को पेयजल की आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों को पानी की घोर किल्लत का सामना करना पड़ रहा है और पेयजल विभाग के लापरवाही की वजह से सरकारी योजना का लाभ आम जनता तक नहीं पहुंच पा रही है।

इसीलिए जिला प्रशासन से मांग है कि इस मामले को गंभीरता से लेकर ग्रामीणों के पानी की किल्लत एवं भीषण गर्मी को देखते हुए शीघ्र ही सुचारू रूप से ग्रामीणों तक पेयजल आपूर्ति कराने की कृपा करें अन्यथा बाध्य होकर ग्रामीणों के सहयोग से गिरिडीह जिला युवा कांग्रेस धरना- प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी।
मौके पर विनय वर्मा, मो० इमरान ,परशुराम वर्मा , मो० इम्तियाज, मो० मुन्ना , कौशल वर्मा , धीरज वर्मा समेत कई स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

Exit mobile version