गिरिडीह के जमुआ थाना इलाके में हुई 5 करोड़ की लूट |इस घटना को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है | बताया जा रहा है कि रकम एक एसयूवी में बॉक्स बनाकर रखी गई थी और पटना से कोलकाता ले जाया जा रहा था | इस मामले में गुजरात के पाटन जिला अंतर्गत सांतलपुर निवासी मयूर सिंह जडेजा के आवेदन पर एफआइआर दर्ज कर ली गई है |
बताया जा रहा है कि यह मामला 21 जून की रात की है लगभग 1:30 बजे वे लोग जमुआ थाना इलाके के टीकामगहा पहुंचे और यहां पेट्रोल पंप में तेल भरवाया और आगे बढे थे कि बाटी के पास ओवरटेक कर के स्कार्पियो ने उसकी गाड़ी को रुकवाया |
स्कार्पियो से पांच आदमी उतरे और उसके वाहन का दरवाजा खुलवाया और वाहन का चाबी निकाल लिया इसके बाद उसे तथा जगत सिंह संग मारपीट कर दोनों को स्कार्पियो वाहन पर बैठा लिया गया | यहां के बाद उनके वाहन को अपराधियों में से एक व्यक्ति चलाने लगा और दोनों का मोबाइल छिनकर स्कार्पियो को कच्ची रास्ता में ले गया और थोड़ी देर बाद अपराधियों ने उन्हें स्कार्पियो से भी उतार दिया और अपराधी वाहन लेकर चले गए | इसके बाद दोनों पैदल ही भटकते-भटकते सुबह पांच बजे पक्की सड़क पर पहुंचे |
यहां पर एक होटल के पास उन्हें अपना वाहन क्रेटा दिखा | जब वह अपने साथी के साथ वाहन के पास पहुंचा तो देखा कि गाड़ी के अंदर बना बॉक्स टूटा हुआ है और पांच करोड़ गायब हैं | जिसके बाद इन्होंने नजदीकी जमुआ थाने में एफआईआर दर्ज करवाया | पुलिस छानबीन में जुटी हुई है |