Site icon GIRIDIH UPDATES

चारधाम यात्रा के लिए 17 लाख श्रद्धालुओं ने कराया रजिस्ट्रेशन

Share This News

हिंदुओं के प्रमुख तीर्थ चारधाम यात्रा का शुभारंभ हो चुका है. अब श्रद्धालु बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन कर सकेंगे. इसबार भी यहां रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले चारधाम यात्रा के लिए करीब 17 लाख श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है. बता दें कि गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल को खुल चुके हैं, केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगे, बद्रीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को खोल दिए जाएंगे.

राज्य सरकार ने चार धाम यात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. यात्रा मार्गों पर मेडिकल रिलीफ पोस्ट और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी.

Exit mobile version