गिरिडीह झारखण्ड

नेत्रहीन बाल विकास विद्यालय में खाद्य एवं जरूरत की सामग्री का किया गया वितरण

Share This News

बरनवाल महिला समिति की ओर से नेत्रहीन बाल विकास विद्यालय अजीडीह में समिति की अध्यक्षा ललिता बरनवाल की अध्यक्षता में बच्चों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए बेडशीट, फल, मिक्सचर, बिस्किट इत्यादि का वितरण किया गया। समिति के सदस्यों ने बच्चों के साथ काफी समय बिताया तथा काफी आनंद का अनुभव किया।

बच्चों ने सभी के बीच भजन, राष्ट्रीय गान गाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया तथा सभी का दिल जीत लिया। समिति के अध्यक्षा ने बताया कि बरनवाल महिला समिति की ओर से पहले भी बच्चों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए यथासंभव सहयोग किया गया है तथा आगे भी करते रहेंगे।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बरनवाल महिला समिति के उपाध्यक्ष सीमा बरनवाल , सचिव कविता बरनवाल, कोषाध्यक्ष रेनू बरनवाल, सरिता बरनवाल, किरण बरनवाल, रीता बरनवाल, नीलम बरनवाल, बबीता बरनवाल, कविता देवी, सुनीता बरनवाल, रिंकी बरनवाल, रितु बरनवाल, निशा बरनवाल इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।