गढ़वा जिला के प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रखंड समन्वयक मो0 सिराज अहमद को शुक्रवार को घर जाने के क्रम में गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना से सभी प्रखंड समन्वयक मर्माहत है। शनिवार को गिरिडीह में राज्य प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण संघ के द्वारा घटना का विरोध करते हुए तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश/हड़ताल में जाने का निर्णय लिया है।
इस दौरान पीड़ित के आश्रितों को सरकारी नौकरी, उचित मुआवजा, EPF एवम इंश्योरेंस का लाभ अविलंब देने की मांग की है। मौके पर बताया गया कि डेढ़ वर्ष पूर्व ही सभी संविदा कर्मियों को EPF व जीवन बीमा की मांग सरकार से की गई थी। लेकिन अब तक ग्रामीण आवास कर्मियों को इसका लाभ नही मिल पाया है।
मौके पर संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार, जिला समन्वयक अनिल अग्रवाल, ट्रेनिग समन्वायक मंजू कुमारी, प्रखंड समन्वायक अजय कुमार, मो. जावेद अख्तर, सनी कुमार, पवन कुमार, सुमित चंद्रवंशी, अजीत कुमार, मुजाहिदुल हक़, अजीत मरांडी, सुधीर कुमार, दिनेश कुमार, अभिषेक कुमार, विकास तिवारी उपस्थित थे।