Site icon GIRIDIH UPDATES

क्रिकेट टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि में पहुँचे कांग्रेस युवा अध्यक्ष

Share This News
FacebookWhatsappTwitter

गांडेय विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत फुलजोरी पंचायत के मौलाना आजाद क्रिकेट मैदान में सनराइज स्पोर्ट्स क्लब के द्वारा आयोजित नोकआउट क्रिकेट मैच टूर्नामेंट के शुभारंभ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मो० हसनैन अली उपस्थित हुए और खिलाड़ियों से मिलकर खिलाडियों का उत्साह वर्धन करते हुए एवं बल्लेबाजी कर मैच का विधिवत उद्घाटन किया!

सनराइज स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यों ने कहा कि आज इस मैच का गिरिडीह युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हसनैन अली के द्वारा सुभारंभ किया गया है जिसके लिए पूरी कमेटी के सदस्यों के तरफ से धन्यवाद देते हैं और ये क्रिकेट टूर्नामेंट मैच एक महीना तक चलेगा जिसमे लगभग 50 टीम भाग लेगी !

इस दौरान जिला अध्यक्ष हसनैन अली के बताया कि आज गांडेय के के फुलजोरी में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होने का अवसर प्राप्त हुआ मैं सबसे पहले इस टूर्नामेंट के आयोजकों को दिल की गहराइयों से बहुत बहुत बधाई और धन्यवाद देता हूं

जिन्होंने काम समय में भव्य तरीके से इस खेल का आयोजन किया और इस तरह के आयोजन से खेल प्रेमियों में उत्साह बढ़ती है और खिलाड़ियों का प्रतिभा उभर कर सामने आती है जिससे खिलाडियों को अपने बेहतर भविष्य के लिए कई विकल्प खुलते हैं और मैं क्षेत्र के युवाओं से लगातार मिल रहा हूं और उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को हर संभव कोशिश कर रहा हूं हूं !
मौके पर गिरिडीह युवा कांग्रेस के बंटी अली, हनी खान, मुख्तार आलम, नाजिर हुसैन ,शमीम अख्तर, सज्जाद , सद्दाम , हारून , आरिफ , सूरज मंडल समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे!

Facebook
Exit mobile version