Site icon GIRIDIH UPDATES

विक्रमादित्य क्लासेस की तरफ से समागम 2024 का आयोजन, 10वीं और 12वीं के छात्र छात्राओं को दी विदाई, नए छात्र छात्राओं का हुआ

Share This News

गिरिडीह। शहर के अलकापुरी स्थित विक्रमादित्य क्लासेस की तरफ से मेहता विवाह भवन में समागम 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के तहत 10वीं और 12 वीं के छात्र छात्राओं को विदाई दी गई और नए छात्र छात्राओं स्वागत किया गया.

इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. छात्र छात्राओं द्वारा कई गीत नृत्य की प्रस्तुति की गई. इस मौके पर वी सेट स्कॉलरशिप परीक्षा में टॉप करने वाले बच्चों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया. मौके पर बतौर अतिथि शरीक डॉक्टर मनीष ने मेडिकल के क्षेत्र में जाने वाले बच्चों को इसकी तैयारी से संबंधित जानकारी दी.

वहीं इंजीनियरिंग की क्षेत्र में जाने वाले बच्चों को इंजीनियर विनय कुमार सिंह ने मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम में संस्थान के संचालक कुमार गौरव ने बताया कि उनके संस्थान से बीते वर्ष दो बच्चो ने जेईई मेंस की परीक्षा में सफलता हासिल की थी. जबकि इस वर्ष संस्थान ने छह बच्चो ने इस परीक्षा में सफलता अर्जित कर संस्थान का नाम रौशन किया है.

उन्होंने कहा कि संस्थान में बच्चों को तैयारी का बेहतर माहौल उपलब्ध कराया जाता है. साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को कम फीस में पढाई कराई जाती है. मौके पर अतिथियों ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं.

Exit mobile version