Site icon GIRIDIH UPDATES

श्रीमद्भागवत कथा में कृष्ण जन्म का प्रसंग सुन भाव-विभोर हुए श्रोता, सुंदर झाकियां देख झूम उठे श्रद्धालु

Share This News

गिरिडीह के पचम्बा में वृंदावन के आचार्य कथा व्यास चंदन कृष्ण शास्त्री के सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। कथा के चौथे दिन श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

कृष्ण जन्म के प्रसंग और सुंदर झांकियों के शुरू होते ही कथा स्थल में मौजूद श्रद्धालु नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की भजनों के साथ झूम उठे।

इस दौरान चंदन कृष्ण शास्त्री ने कहा कि जीवन में जब भी भगवत नाम सुनने का अवसर प्राप्त हो, उससे विमुख नहीं होना चाहिए। भागवत महापुराण के विभिन्न प्रसंगों का वर्णन करते हुए बताया कि जब जब धरती पर अधर्म बढ़ता है, तब तब परमात्मा अवतार धारण करके धरती पर धर्म की स्थापना करते हैं।

कृष्ण जन्म की कथा के पूर्व भगवान राम के अवतार की लीला का वर्णन किया।
मौके पर विनय खेतान, सुनील कंधवे, प्रमोद कंधवे, अभिषेक उर्फ पदम कंधवे, महेश कंधवे सुमित कंधवे, मनोज कंधवे अनिल गुप्ता, पंकज तरवे, राजेश भदानी, छेदिलाल केडिया, गौरीशंकर साहू, द्वारिका प्रसाद साहू, पवन कंधवे, गौतम सोनी आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version