गिरिडीह। विद्यापीठ पाठशाला(फिजिक्स वाला) की तरफ से बुधवार को नगर भवन में सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में शामिल होने गिरिडीह पहुंचे सलीम सर और हिमांशु सर ने बच्चों को भविष्य संवारने के टिप्स दिए।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि मोंगिया स्टील के निदेशक गुणवंत सिंह मोंगिया, तरनजीत सिंह सलूजा, संतोष सरोगी, चरणजीत सिंह, राजेश जैन समेत कई लोग मुख्य लोग उपस्थित थे। बताया गया कि सेमिनार में 500 से अधिक बच्चो ने भाग लिया था।
जिन्हे शिक्षक सलीम और हिमांशु ने भविष्य गढ़ने का टिप्स दिया। सेमिनार में उपस्थित बच्चों ने शिक्षकों की बातो को सुना और उनका अनुसरण कर बेहतर भविष्य बनाने की बात कही। बताया गया इस सेमिनार के माध्यम से बच्चों को पढ़ लिख कर बेहतर भविष्य कैसे बनाया जाए इस विषय पर मार्गदर्शन कराया गया।
बताया गया कि विद्यापीठ पाठशाला में क्लास 8 से ऊपर तक के बच्चों को कम से कम फीस पर पढ़ाई कराई जाएगी। वहीं कोटा दिल्ली जैसे बड़े शहरों की तर्ज पर बच्चों को तकनीकी शिक्षा की तैयारी एक्सपर्ट शिक्षकों द्वारा कराई जाएगी। साथ ही सेमिनार में भाग लेने वाले बच्चों को फीस में 25 प्रतिशत का छूट दिया जाएगा।