भारत के वृहद संस्कृति और उनके विविधता को करीब से जानने और समझने के लिए बेनहत्ती स्थित स्कॉलर बीएड कॉलेज, गिरिडीह के सत्र 2021-23 के प्रशिक्षुगण आज गिरिडीह से रवाना हुए। ये सभी प्रशिक्षु दिल्ली, जयपुर, आगरा, मथुरा और वृंदावन के प्रमुख ऐतिहासिक और विभिन्न संस्कृतियों को अपने गोद में समेटे अनेकों स्थलों का परिभ्रमण करेंगे।
प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला ने प्रशिक्षुओं को सफल यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे परिभ्रमण से उनके अंदर विभिन्न परिस्थितियों में उनके अंदर नैतिक मूल्यों और कौशलों का विकास होता है साथ ही उनमें नेतृत्व क्षमता और आपसी भाईचारा भी कायम होता है जिससे वे एक आदर्श शिक्षक होने के सभी गुणों से संपन्न होते हैं।
प्रशिक्षुओं में नेतृत्व कौशल, आपसी सद्भाव और उनके ज्ञान कोश में अभिवृद्धि के लिए परिभ्रमण बहुत ही महत्वपूर्ण अंग होते हैं। यात्रा को सुलभ बनाने के लिए प्रशिक्षुओं के साथ महाविद्यालय के सभी सहायक व्याख्याता और कॉलेज कर्मी भी उनके साथ गए हैं।