गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह में कृतिका इंटरप्राईजेज के गोदाम को किया गया सील, भारी मात्रा में मिला माइका का स्टॉक

Share This News

गिरिडीह वन प्रमंडल के सदर रेंजर एसके रवि ने माइका पाउडर से भरे एक ट्रक को शहर के बरगंडा चौक स्थित एक माइका फैक्ट्री के बाहर से जब्त किया। ट्रक को रेंजर ने मुफ्फसिल थाना पुलिस को सौंपतें हुए इसकी जानकारी डीएमओ सतीश नायक को दिया।

कार्रवाई नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी के अगुवाई में किया गया। कुछ घंटो बाद ही जब्त माइका पाउडर के आधार पर एसडीएम विशालदीप खलखो के नेत्तृव में शहर के बरगंडा रोड़ स्थित कृतिका इंटरप्राईजेज नामक माइका पाउडर के गोदाम में छापेमारी किया गया। छापेमारी के क्रम में पता चला कि लोड माइका पाउडर इसी कृतिका माइका पाउडर फैक्ट्री में अनलोड किया गया था।

जो छापेमारी के क्रम में बरामद भी किया गया। छापेमारी के क्रम में मकान सह गोदाम मालिक राजेन्द्र भरतिया तो नहीं मिले लेकिन उनकी पत्नी और बेटे जरुर मिले। गोदाम में तीन हजार के करीब बोरे वहां मौजूद थे। लेकिन एक का भी कागजात राजेन्द्र भरतिया की पत्नी नहीं दिखा पाई। करीब पांच घंटे की कार्रवाई के दौरान कृतिका इंटरप्राईजेज गोदाम को सील कर दिया गया।