गिरिडीह झारखण्ड

बरसात से गिरा कच्चा घर, पीड़ित ने प्रशासन से मांगा मुआवजा

Share This News

गिरिडीह के गावां थाना क्षेत्र के उपरैली कहुवाई में बरसात के दौरान कच्चे मकान की छत गिरने से मकान में रखा घरेलू सामान नष्ट हो गया। पीड़ित ने स्थानीय प्रशासन से मुआवजा की मांग की हैं। बताया जाता है कि उपरैली कहुवाई निवासी तुलिया देवी, पति अनिल साव अपने परिवार के साथ कच्चा मकान में रहते हैं।

पिछले सप्ताह बारिस से अचानक कच्चे मकान की छत भरभरा कर नीचे गिर गई। गनीमत यह रही कि उस समय परिवार मकान के अंदर नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। मकान की छत गिरने से घर में रखा घरेलू सामान नष्ट हो गया।

पीड़ित ने उपायुक्त को आवेदन देकर मुआवजा की मांग की है। उन्होंने बताया कि अभी पूरा बरसात बाकी है। पीड़ित ने प्रशासन से मांग की है कि उसे अंबेडकर आवास दिया जाए, ताकि उसका परिवार गुजर बसर कर सकें।