गिरिडीह झारखण्ड

अवैध शराब चुलाई के खिलाफ गिरिडीह पुलिस की छापेमारी, 600 किलो से अधिक जावा महुआ शराब नष्ट, संचालक हुआ फरार

Share This News

गिरिडीह के डुमरी पुलिस ने आचार संहिता लागू होते ही अवैध शराब चुलाई के खिलाफ छापेमारी शुरू कर दी है। शुक्रवार को पुलिस ने थाना क्षेत्र के करिहारी में लगभग 340 किलो जावा महुआ और जमीन में गाड़कर रखे गए शराब को नष्ट कर दिया है। साथ ही शराब बनाने वाले भट्टी को भी ध्वस्त कर दिया है।

वहीं निमियाघाट थाना क्षेत्र के केंदुआडीह में भी अवैध महुआ शराब के खिलाफ छापेमारी की गई। छापेमारी आनंद साव, तारा साव, एवं बिनोद साव के घर के पीछे के करकेट एवं झोपड़ी के पुराना मकान में 300 किलो जावा महुआ और शराब को नष्ट कर दिया गया है। हालांकि छापेमारी से पूर्व भट्टी संचालक फरार हो गया। जिस कारण किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।