समाजसेवी निरंजन राय ने चुनाव का शंखनाद करते हुए धनवार विस क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। 28 अक्टूबर को निरंजन राय खोरीमहुआ अनुमंडल में पर्चा भरेंगे। उन्होंने अपने पैतृक गांव पपीलो में गुरुवार को आयोजित रायशुमारी सभा में हजारों की संख्या में उपस्थित नेता और जनता के समक्ष विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
मौके पर भाजपा नेता सुबोध राय, बसंत भोक्ता, नकुल राय समेत कई पार्टी के नेता और ग्रामीण उपस्थित थे। इस दौरान निरंजन राय चुनावी हुंकार भरते हुए कहा कि वह वर्षों से समाज की सेवा करते आए हैं। क्षेत्र की जनता की चाहत और मांग है कि निरंजन राय चुनाव लड़े।
उन्होंने कहा कि वह किसान का बेटा है। उन्होंने बहुत ही करीब से गरीबी को देखा है और झेला भी है। इसलिए उन्हें किसान और गरीब मजलूमों के दुख दर्द के बारे में बखूबी पता है। कहा कि हाड़ तोड़ मेहनत कर आज इस मुकाम तक पहुंचने का काम किया है। उन्होंने नेताओं का पूरा सहयोग किया। लेकिन उनके साथ सिर्फ छलावा ही हुआ है। यही कारण है कि उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है।