गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह में चक्रवाती तूफान दाना का असर, दिन भर छाए रहे बादल, कहीं-कहीं हल्की बारिश

Share This News

गिरिडीह में भी चक्रवाती तूफान डाना का असर देखने को मिल रहा है। तूफान के कारण ठंडी हवाओं के चलने के साथ बादलों की आवाजाही होती रही। सुबह से आसमान में घने बादल छाए रहे और तेज हवा के साथ बूंदाबांदी भी हुई।

इससे मौसम जहां सुहाना हो गया, वहीं ठंड की सिहरन भी बढ़ गई है। शहरी क्षेत्र सहित जिले के विभिन्न हिस्सों में बूदांबांदी हुई तो ग्रामीण क्षेत्रों में तूफान के चलते हल्की बारिश होती रही। पूरे दिन लोगों को सूर्यदेव का दर्शन नहीं हो पाया। 

तूफान का असर दीवाली के बाजार पर भी दिखा रहा है। जहां एक और मिट्टी के दीये बनाने वाले कुम्हारों को दिया सुखाने में परेशानी हो रही है वहीं पूरे शहर में उदासीनता रही। वहीं अस्पतालों में सर्दी और खांसी के मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो गया है। मौसम जानकारों की मानें तो 26 अक्तूबर शनिवार रात तक यही स्थिति रहेगी।