गिरिडीह में प्रस्तावित छह मंजिला सदर अस्पताल भवन के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है भवन निर्माण की स्वीकृति राज्य सरकार ने दे दी है. सालों पुराने अस्पताल के जर्जर भवन से इलाज कराने आने वाले मरीजों को अब अगले कुछ सालों में नया और आलीशन भवन में सारी सुविधाएं मिलेगी.
प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो प्रस्तावित छह मंजिला सदर अस्पताल का नया भवन 15 हजार वर्गफीट में बनेगा. इसे पहले नए भवन का निर्माण 37 करोड़ 76 लाख में किया जाना था, वहीं अब इसकी लागत घटकर 28 करोड़ 81 लाख हो गया है. इतना ही नही छह माह पहले के इस प्रस्ताव के बाद नए भवन निर्माण को लेकर कई नए संशोधन किए गए है.
जिसमें सदर अस्पताल में दशकों पुराना वार्ड के कमरे और सिविल सर्जन कार्यालय का पूरा भवन यथास्थिति में रहेगा, लेकिन अस्पताल परिसर के सारे भवन तोड़कर नए भवन का निर्माण किया जाना है. सूत्रों की मानें तो टेंडर की प्रकिया को स्वास्थ्य और वित्त विभाग ने जल्द पूरा कर लेने का निर्देश जारी किया है.