गिरिडीह के धनवार विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय ने आज नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इसके पूर्व निरंजन राय तिसरी स्थित अपने आवास से पूजा अर्चना कर अपने समर्थकों के साथ रोड शो करते हुए खोरीमहुआ अनुमंडल पहुंचे।
जहां हज़ारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटी। निरंजन राय ने निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी खोरीमहुआ के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया इस दौरान सड़क में मौजूद भारी भीड़ निरंजन राय जिंदाबाद के नारे लगाते रही। इसके बाद निरंजन ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।