गिरिडीह झारखण्ड

धनवार विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय ने किया नामांकन, रोड शो में उमड़ी हजारों की भीड़ 

Share This News

गिरिडीह के धनवार विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय ने आज नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इसके पूर्व निरंजन राय तिसरी स्थित अपने आवास से पूजा अर्चना कर अपने समर्थकों के साथ रोड शो करते हुए खोरीमहुआ अनुमंडल पहुंचे।

जहां हज़ारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटी। निरंजन राय ने निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी खोरीमहुआ के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया इस दौरान सड़क में मौजूद भारी भीड़ निरंजन राय जिंदाबाद के नारे लगाते रही। इसके बाद निरंजन ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।