Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह में 1038 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद, बिहार भेजने की थी तैयारी

Share This News

गिरिडीह के जमुआ पुलिस ने एफएसटी टीम के साथ अवैध अंग्रेजी शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एसपी द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाकर एक घर से 1038 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। वहीं 1 व्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि जमुआ थाना क्षेत्र के द्वारपहरी स्थित कैलाश प्रसाद साव पिता स्व दर्शन साव के घर में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब रखा गया है, जिससे वह एक उसका दामाद डब्लू साव ग्राम चरकी थाना पीरटांड के द्वारा गाड़ी में लोड कर बिहार ले जाकर खपाने की तैयारी कर रहा है। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय गिरिडीह द्वारा खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया।

छापामारी दल द्वारा FST टीम के साथ मिलकर द्वारपहरी स्थित कैलाश प्रसाद साव के घर में छापामारी किया गया। छापामारी के दौरान कैलाश प्रसाद साव के घर से 86 कार्टून एवं 6 पीस खुला विदेशी शराब टोटल 1038 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है। इस दौरान मकान मालिक कैलाश प्रसाद साव को गिरफ्तार कर लिया गया।

Exit mobile version