गिरिडीह झारखण्ड

सिक्खों के प्रथम गुरू श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर रविवार को निकाली गई प्रभात

Share This News

सिक्खों के प्रथम गुरू श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के मद्देनजर सिक्ख समाज द्वारा रविवार को प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी पंजाबी मोहल्ला स्थित गुरुद्वारा से निकली गई।

पंजाबी मोहल्ला स्थित गुरुद्वारा से प्रभात फेरी आरम्भ हो कर मकतपुर चौक होते हुए जिला परिषद चौक से विश्वनाथ मंदिर होते हुए पंजाबी मोहल्ला स्थित सरदार भूपेंद्र सिंह के यहां संपूर्णता हुई। प्रभात फेरी सरदार भूपेंद्र सिंह के यहां पहुंचने पर प्रभात फेरी में शामिल संगतों पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।

प्रभात फेरी के दौरान पूरे रास्ते भर सिख संगतों ने धन गुरु नानक प्यारे गुरबाणी कीर्तन किया जिससे प्रभात फेरी का माहौल भक्तिमय रहा। वंही प्रभात फेरी की संपूर्णता के बाद महिला संगतो के द्वारा शब्द कीर्तन एवं अरदास किया गया तथा कीर्तन एवं अरदास उपरांत प्रभात फेरी में शामिल संगतों के बीच जलपान की व्यवस्था की गई ।.

इस प्रभात फेरी में गुरुद्वारा प्रधान सेवक सरदार गुणवंत सिंह मोंगिया, सचिव सरदार नरेन्द्र सिंह शम्मी,सरदार अमरजीत सिंह सलूजा, मनजीत सिंह सलूजा,तरनजीत सिंह, गुरभेज सिंह कालरा, राजेंद्र सिंह,परमजीत सिंह, गुरविंदर सिंह सलूजा, समेत काफी संख्या में सिख परिवार के महिला पुरुष और बच्चे शामिल हुए।