गिरिडीह झारखण्ड

चुनाव प्रचार वाहन की चपेट में आने से एक की मौत, चार घायल, दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर किया गया

Share This News

गिरिडीह जिले के गांडेय विधानसभा के अंतर्गत आने वाले पेसराटांड़ में चुनाव प्रचार वाहन ने एक-एक करके दो मोटरसाइकिल सवार को अपने चपेट में लिया जिसमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। चार अन्य लोग घायल हो गए हैं जिनमें एक महिला शामिल है।

घायलो में दो लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जिनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों को धनबाद रेफर कर दिया गया है, वहीं एक का इलाज देवघर और एक का गिरिडीह के प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। मृतक की पहचान 17 वर्षीय छोटकी खरगडीहा निवासी समीर अंसारी के रूप में की गई है। बताया गया कि घटना के बाद प्रचार वाहन वहां से भाग निकला।

प्रचार वाहन किस पार्टी का था ये स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी पहुंची और राज्यसभा सांसद डॉक्टर सरफराज अहमद भी अस्पताल पहुंचे और घटना को लेकर दुख व्यक्त किया और मृतक के परिजनों को ढाढस देते हुए उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। और साथ ही कहा कि किस पार्टी के प्रचार वाहन से यह दुःखद घटना हुई है इसकी जांच होनी चाहिए।