गिरिडीह झारखण्ड धर्म

उदीयमान सूरज को अर्घ्‍य देने के साथ सम्‍पन्‍न हुआ चैती छठ महापर्व, 36 घंटे बाद जाकर पूरा हुआ कठिन व्रत

Share This News

उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही सोमवार सुबह लोक आस्था का चैती छठ महापर्व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। सुबह का अर्घ्य को देने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ गिरिडीह के अरगाघाट समेत गिरिडीह के विभिन्न छठघाट पहुंची।

चार दिवसीय महापर्व की शुरुआत 12 अप्रैल को नहाय-खाय से शुरू हुई थी। 13 अप्रैल को छठ व्रतियों ने खरना पूजा की। 14 अप्रैल को छठ घाटों में डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया और आज उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठव्रतियों द्वारा पारण कर प्रसाद का वितरण किया गया।