जागरूक जनता पार्टी के गिरिडीह विधानसभा प्रत्याशी अनीशा सिन्हा के द्वारा लगातार जनसंपर्क कर लोगों से सेव छाप पर बटन दबाकर मतदान करने का अपील की है।
शनिवार को गिरिडीह विधान सभा क्षेत्र के पीरटांड क्षेत्र के कठवारा से कुम्हरलालो होते हुए पालगंज, पालगंज से बरहली बिशनपुर होते हुए पीरटांड़ थाना होते हुए खरपोका खरपोका से खुखरा होते हुए सिंहपुर से पिपराडीह मौजपुर, मधुबन होते हुए पीरटांड में रोड शो वो जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग व कार्यकर्ता शामिल रहे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि गिरिडीह जिले में कई सालो से विकास देखने को नहीं मिला वह मैं करके दिखाउंगी और यह भी कहा की हम जीतेंगे तो जीत हमारी नही जनता की जीत होगी।