गिरिडीह झारखण्ड

जेजेपी प्रत्याशी अनीशा सिन्हा ने पीरटांड प्रखंड में चलाया जनसंपर्क अभियान, जेजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की

Share This News

जागरूक जनता पार्टी के गिरिडीह विधानसभा प्रत्याशी अनीशा सिन्हा के द्वारा लगातार जनसंपर्क कर लोगों से सेव छाप पर बटन दबाकर मतदान करने का अपील की है।

शनिवार को गिरिडीह विधान सभा क्षेत्र के पीरटांड क्षेत्र के कठवारा से कुम्हरलालो होते हुए पालगंज, पालगंज से बरहली बिशनपुर होते हुए पीरटांड़ थाना होते हुए खरपोका खरपोका से खुखरा होते हुए सिंहपुर से पिपराडीह मौजपुर, मधुबन होते हुए पीरटांड में रोड शो वो जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग व कार्यकर्ता शामिल रहे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि गिरिडीह जिले में कई सालो से विकास देखने को नहीं मिला वह मैं करके दिखाउंगी और यह भी कहा की हम जीतेंगे तो जीत हमारी नही जनता की जीत होगी।