गिरिडीह जिला के सभी छह विधानसभा धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह और डुमरी के 84 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला शनिवार को हो जाएगा। सुबह 6.30 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और दोपहर बाद तक परिणाम आ जाएगा।
उसी दिन जीत का प्रमाण पत्र भी विजयी प्रत्याशी को दे दिया जाएगा। मतों की गिनती कृषि उत्पादन बाजार समिति में होगी। जहां सभी विधानसभा के लिए अलग-अलग मतगणना कक्ष बना है।
सुबह 6.30 बजे से सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की प्रक्रिया शुरू होगी। इसकी गिनती पूरी होने के बाद। ईवीएम को वज्रगृह से मतगणना कक्ष पहुंचाया जाएगा। जिस विधानसभा क्षेत्र के जितने टेबल होंगे उतने ही बूथ का ईवीएम एक साथ लाया जाएगा। मतगणना कक्ष में मौजूद आरओ, एआरओ और काउंटिंग एजेंट की मौजूदगी में ईवीएम खुलेगा।
हर चक्र की रिपोर्ट एआरओ , आरओ और उस विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक के टेबल तक जाएगी। फाइनल रिपोर्ट पर प्रेक्षक के हस्ताक्षर के बाद वह पब्लिक डोमेन में चला जाएगा। यही प्रक्रिया हर हर चक्र में दोहराई जाएगी।