Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह बस स्टैंड रोड में टमाटर लदा पिकअप वाहन पलटा, ड्राइवर को नींद आने से हुआ हादसा

Share This News

गिरिडीह बस स्टैंड रोड में सोमवार की अहले सुबह टमाटर लदा एक पिकअप वैन पलट गया। दुर्घटना में वाहन में लदा टमाटर सड़क पर बिखर गया और चालक घायल हो गया। सड़क पर टमाटर बिखरने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा टमाटर की लूट शुरू कर दी गई।

काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच कर टमाटर को झोले बाल्टी में उठा कर ले जाने लगे। इधर घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को इलाज के लिए भेजा गया।

दुर्घटना को लेकर वाहन के चालक धनबाद के भूली निवासी सोहम ने बताया कि वह वाहन को लेकर कलकत्ता से पटना जा रहा था। रात होने के कारण उसकी आंख लग गई। जिस कारण बस स्टैंड के समीप मोड़ पर वाहन अनियंत्रित हो कर पलट गया।

Exit mobile version