गिरिडीह झारखण्ड राँची राजनीति लातेहार लोहरदगा सरायकेला साहिबगंज सिमडेगा हजारीबाग

पचम्बा बाजार समिति में मतगणना हुई शुरू, कुछ देर में आएंगे रुझान

Share This News

गिरिडीह जिले के पचंबा स्थित बाजार समिति में जिले के सभी छह विधानसभा के लिए मतगणना शुरू हो गई है। जहां एक और बगोदर विधानसभा के लिए 20 काउंटिंग टेबल बनाए गए हैं और 24 राउंड में मतगणना होगी, वहीं दूसरी ओर धनवार जमुआ, डुमरी,गिरिडीह और गांडेय विधानसभा के लिए 18 काउंटिंग टेबल बनाए गए हैं जिसकी मतगणना 21 राउंड में होगी।

 

गिरिडीह जिले के सभी 6 विधानसभा के लिए पोस्टल बैलट और ETPBS की काउंटिंग एक साथ शुरू हो गई है। इसके बाद ईवीएम मशीन की काउंटिंग शुरू की जाएगी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी खुद सभी मतगणना केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। कुछ ही देर में सभी विधानसभा से रुझान आने शुरू होंगे।

Leave a Reply