झारखंड विधानसभा चुनाव में गिरिडीह जिले में छह विधानसभा में से झामुमो को दो सीट, भाजपा को तीन सीट और एक सीट जेएलकेएम को मिली है। इंडिया गठबंधन ने इस बार 2 पुरानी सीटें डुमरी और बगोदर गंवा दी।
जबकि एनडीए को पिछले चुनाव से दो अधिक सीट मिले हैं।डुमरी, जमुआ और बगोदर के सिटिंग एमएलए को जनता ने विधानसभा के बाहर का रास्ता दिखा दिया।
यहां के चुनाव परिणाम की एक और खासियत यह भी रही कि इस जिले की जनता ने झारखंड के तीन स्टार प्रचारक बाबूलाल मरांडी, कल्पना मुर्मू सोरेन और जेएलएकेम प्रमुख जयराम महतो को जिता कर विधानसभा भेजा है।