गिरिडीह

जमीन विवाद की जांच करने गई पचम्बा पुलिस के साथ महिला ने की बदसलुकी, पुलिस के साथ की धक्का-मुक्की, दांतों से काट कर एएसआई को किया घायल

Share This News

गिरिडीह के पचम्बा थाना क्षेत्र के हरिचक में जमीन विवाद के मामले की जांच करने के लिए पहुंची पचंबा थाना पुलिस के साथ माले नेत्री प्रीति भास्कर के द्वारा अभद्र व्यवहार, धक्का मुक्की करने व एएसआई को दांतों से काटने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद पचम्बा थाना पुलिस ने माले नेत्री प्रीति भास्कर को हिरासत में लेकर थाना ले आई है।

घटना के बाद पचंबा थाना में काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ गई है। वंही इस पूरे मामले की जांच डीएसपी कौशर अली कर रहे हैं। दोपहर में डीएसपी कौशर अली घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत कर पूरी घटना की विस्तृत जानकारी ली।

घटना के बाबत बताया गया कि पचम्बा थाना क्षेत्र के हरिचक में माले नेत्री प्रीति भास्कर की जमीन है, उसे जमीन पर बाउंड्री वॉल किया हुआ है लेकिन कुछ स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पशु चराने के लिए उक्त बाउंड्री को थोड़ी सी तोड़ दी गई है।

इसी मामले को लेकर माले नेत्री प्रीति भास्कर के द्वारा कुछ लोगों पर उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया जा रहा था। जब मामले की जांच करने के लिए पचंबा थाना पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची थी। इसके बाद माले नेत्री प्रीति भास्कर ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए पहले उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और फिर थाना प्रभारी राजीव कुमार और एक एएसआई के धक्का-मुक्की कर दी और एएसआई को दांतों से काट कर घायल कर दिया। इसी के बाद मामला बढ़ गया और फिर पुलिस ने माले नेत्री को हिरासत में लेकर थाना ले आई है।

Leave a Reply