शहर में बढ़ती अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने और आने वाले नए साल को लेकर गिरिडीह पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से अपनी कमर कस ली है। इसे लेकर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में एंटी क्राइम अभियान चलाया जा रहा है।
इस दौरान वाहनों के कागजात, हेलमेट की जांच के साथ शराब पीकर वाहन चलाने वाले, ट्रिपल राइडिंग करने वाले लोगों को भी पकड़ा जा रहा है और गाड़ियों की डिक्की की भी जांच की जा रही है।
बताया गया कि खंडोली व वाटरफॉल गिरिडीह के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल में शुमार रहने के कारण दोनों जगह सैलानियों की काफी जुटान हो रही हैं। इसी को देखते हुए गिरिडीह कॉलेज मोड़ के समीप दो पहिया और चार पहिया वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जो अभी निरंतर जारी रहेगा।