अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने देर रात 12 बजे गिरिडीह एसपी डॉ बिमल कुमार अपने बॉडीगार्ड के साथ एसपी अचानक शहर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकले एसपी पहले उन चेकपोस्ट पर पहुंचे जहां वाहनों को चेक किया जाता है जहां से शहर में एंट्री व एग्जिट पॉइंट है
चेक पोस्ट पर तैनात जवानों को साफ निर्देश दिया गया कि वाहनों की चेकिंग की जानी है. रात में दो पहिया पर विशेष नजर रखनी है. एसपी रात में उन स्थानों दुकानों पर भी पहुंचे जो रात 12 बजे के बाद खुली थी. जो दुकान या गुमटी खुली मिली उसके संचालक से पूछताछ की गई. साफ कहा गया कि रात 10 बजे के बाद दुकान को हर हाल में बंद कर देना है.
इस दौरान एसपी ने शहर में बाइक पर या पैदल घूम रहे लोगों से पूछताछ की. उनसे आईडी कार्ड मांगा गया. सही कारण नहीं बता पाने वालों की फजीहत हो गई. इन्हें थाना लाया गया जहां पूछताछ हुई.मौके पर मौजूद नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद और इंस्पेक्टर मंटू कुमार को इसपर नजर रखने और दुकान खुली रहने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।