Site icon GIRIDIH UPDATES

राजस्थान के इस मिठाई का गिरिडीह के लोग करते हैं बेसब्ररी से इंतजार, ठंड के मौसम में घेवर के स्वाद का है अलग ही आनंद

Share This News

ठंड आते ही गिरिडीह में एक अनोखी मिठाई मिलनी शुरू हो जाती है जिसे हम घेवर के नाम से जानते है ये मिठाई राजस्थान की प्रसिद्ध मिठाई है जो स्पेशली मकर संक्रांति के मौके पर खाई जाती है। दूध और मैदे की घोल से इसे कोयले की आंच में धीरे धीरे तैयार किया जाता है।

घेवर को बनाने वाले गिरिडीह के उत्तम गुप्ता और टुनटुन गुप्ता बताते हैं कि लगभग 40 वर्षों से उनके यहां यह मिठाई बनायी जाती है। दूध और मैदा से यह मिठाई बनती है जिसे कोयले की आंच पर धीरे धीरे पकाया जाता और इसके बाद कई तरह के ड्राई फ्रूट्स और खोवा इसमें डाला जाता है। इनके यहाँ शुद्ध देशी घी के घेवर भी बनाई जाती है।

बताया जाता है कि मकर संक्रांति को लेकर इसकी विशेष मांग रहती है। और यहां के लोग दही चूड़ा और तिलकुट के साथ घेवर को जरूर खाते हैं।

Exit mobile version