गिरिडीह

जिला परिषद की बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा, कई बिंदुओं को लेकर जिप सदस्यों ने किया जमकर हंगामा, कई प्रस्ताव हुए पारित

Share This News

जिला परिषद के सभागार में आज लंबे समय के बाद एक बार फिर से जिप सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद की अध्यक्ष मुनिया देवी ने की, जबकि बैठक में जमुआ की विधायक डॉ. मंजू कुमारी, बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, डीडीसी समृता कुमारी समेत तमाम विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में मुख्य रूप से जिला परिषद के आय के स्रोत में बढ़ोतरी, जिप के खाली पड़ी जमीन में विवाह भवन बनाने, विभिन्न प्रखंडों में पिछले लंबे समय से पदस्थापित जनसेवकों का स्थानांतरण करने समेत अन्य बिंदुओं पर गंभीरता से चर्चा की गई।

इसके अलावा बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें जिला परिषद के सदस्यों ने अपनी बातों को जोरदार तरीके से रखा। इस दौरान नल जल योजना, स्वास्थ्य जैसे कई मुद्दों पर जमकर बहस भी देखने को मिली।