जिला परिषद के सभागार में आज लंबे समय के बाद एक बार फिर से जिप सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद की अध्यक्ष मुनिया देवी ने की, जबकि बैठक में जमुआ की विधायक डॉ. मंजू कुमारी, बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, डीडीसी समृता कुमारी समेत तमाम विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में मुख्य रूप से जिला परिषद के आय के स्रोत में बढ़ोतरी, जिप के खाली पड़ी जमीन में विवाह भवन बनाने, विभिन्न प्रखंडों में पिछले लंबे समय से पदस्थापित जनसेवकों का स्थानांतरण करने समेत अन्य बिंदुओं पर गंभीरता से चर्चा की गई।
इसके अलावा बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें जिला परिषद के सदस्यों ने अपनी बातों को जोरदार तरीके से रखा। इस दौरान नल जल योजना, स्वास्थ्य जैसे कई मुद्दों पर जमकर बहस भी देखने को मिली।