गिरिडीह

ट्रक ने बाइक सवार युवक को मारी ठोकर, एक की मौत एक घायल

Share This News

गिरिडीह के पीरटांड थाना क्षेत्र के पांडेयडीह में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान खुखरा निवासी नारायण कोल्ह के रूप में की गई, जबकि घायल की पहचान हरलाडीह निवासी राजेश कोल्ह के रूप में की गई है।

घटना के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है, जबकि घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना के संबंध में बताया गया कि नारायण कोल्ह और राजेश कोल्ह दोनों एक साथ बराकर धर्मशाला के समीप चिमनी ईंट भट्ठा में काम करने के लिए गए हुए थे। काम खत्म करके दोनों युवक अपनी बाइक से अपने-अपने घर लौट रहे थे।

इसी दौरान पांडेयडीह के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने इन दोनों की बाइक में ठोकर मार दी, इसके बाद नारायण कोल्ह की मौके पर ही मौत हो गई और राजेश कोल्ह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया। घटना के बाद आस-पास के लोगों ने पिरटांड थाना पुलिस और 108 एंबुलेंस को इसकी सूचना दी।

इसके बाद 108 एंबुलेंस के जरिए मृतक के शव को और घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। वंही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।