गिरिडीह में शातिर ठगों के द्वारा अलग-अलग तरीकों से लोगों के साथ ठगी करने का सिलसिला पिछले लंबे समय से लगातार जारी है। एक बार फिर से दो युवकों ने फ़िल्मी अंदाज में एक युवक से एक लाख रूपये की ठगी कर बड़े ही आराम से रफुचक्कर हो गए।
घटना को लेकर भुक्तभोगी नगर थाना क्षेत्र के भंडारीडीह निवासी संगीता देवी ने नगर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है। इस सम्बन्ध में भुक्तभोगी संगीता देवी के पुत्र चन्द्रगुप्त राम ने बताया की सोमवार को वह अपनी बुआ के साथ शहरी क्षेत्र के पंच मंदिर (टावर चौक ) स्थित इंडियन बैंक से एक लाख रूपये निकालने के लिए आया हुआ था।
रूपये निकासी करने के लिए वह बैंक जाकर निकासी फॉर्म भर रहा था, इसी दौरान दो युवक (ठग ) पहुंचा जिसमें एक युवक ने चन्द्रगुप्त से कहा की उसे दो लाख रूपये निकालना है फॉर्म कैसे भराएगा, इसके बाद चन्द्रगुप्त ने कहा की आप काउंटर पर जाकर पूछ लीजिये, इसके बाद दोनों युवक (ठग ) चन्द्रगुप्त के साथ पीछे – पीछे जाने लगा। थोड़ी देर के बाद जब चन्द्रगुप्त एक लाख रूपये निकाल कर घर जाने के लिए निकला तो एक युवक बैंक के बाहर आकर उससे कहने लगा की चलो दोनों मिलकर दो लाख रूपये की जगह 1.80लाख रूपये जमा कर देते है, इसके बाद दस-दस हजार रुपये दोनों रख लेंगे।
जब उसने मना किया तो एक युवक ने चन्द्रगुप्त को एक काले रंग का एक नोटों का बंडल पकड़ा दिया और उसमे से चार पांच सौ रूपये के नोट दिखा कर कहने लगा की इसमें दो लाख रूपये है, अपना एक लाख रूपये दे दो और एक दो लाख जमाकर के वापस आवो तो अपना एक लाख रूपये ले जाना। इसके बाद चन्द्रगुप्त ने युवक से वह रुमाल ले लिया जिसमे नोटों का बंडल होने की बात ठगो के द्वारा किया गया था। जब वह बैंक के अंदर जाकर उस रुमाल को खोल कर देखा तो उसके होश उड़ गए। उस काले रंग के रुमाल में नोटों की जगह सिर्फ कागज के बंडल भरे हुए थे। इसके बाद वह बाहर निकल कर देखा तो पाया की दोनों युवक फरार हो गए थे। घटना के बाद भुक्तभोगी ने नगर थाना में जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है और मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।