Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह में दिखा रामनवमी जैसा नजारा, बड़ा चौक श्री राम जानकी मंदिर में उमड़ी राम भक्तों की भीड़ 

Share This News

अयोध्या में भगवान श्री राम प्रभु के भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष होने के उपलक्ष्य में आज गिरिडीह जिले के विभिन्न मंदिरों में दिनभर पूजा-पाठ का दौरा चलता रहा. वंही गिरिडीह के बड़ा चौक स्थित श्री राम जानकी मंदिर में इस महोत्सव को लेकर तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया था, जिसका समापन शनिवार भव्य भंडारे के साथ किया गया.

यहां सुबह से ही मंदिर में पूजा – पाठ करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ दिनभर लगी रही. वहीं दोपहर से ही यंहा भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें पूरे शहर के लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया. वहीं देर शाम को मंदिर परिसर में महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में राम भक्त शामिल हुए और भगवान प्रभु श्री राम की भक्ति में लीन दिखे.

श्री राम जानकी मंदिर के समीप श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ को देखकर रामनवमी जैसा नजारा देखने को मिला. यहां राम भक्त प्रभु श्री राम के भक्ति गीतों पर खूब थिरकते हुए नजर आए. इधर महोत्सव को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. चौक-चौराहों पर पुलिस बल के जवानों की तैनाती की गई थी।

Exit mobile version