Site icon GIRIDIH UPDATES

रोटरी गिरिडीह द्वारा 14 फरवरी से आयोजित होने वाले प्लास्टिक सर्जरी कैंप के लिए मरीजों की हुई के प्रारंभिक जाँच

Share This News

रोटरी गिरिडीह द्वारा 14 फरवरी से 21 फरवरी तक आयोजित प्लास्टिक सर्जरी कैंप के लिए मरीजों के चयन हेतु प्रारंभिक जाँच हेतु आज 12 जनवरी दिन रविवार को रोटरी नेत्र चिकित्सालय में शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ० मो० आजाद, डॉ० सज्जन डोकानिया, डॉ शशि भूषण चौधरी,डॉ०विकास माथुर एवं डॉ० विकास लाल के द्वारा कैंप में निबंधित 85 लोगों का जांच किया गया,

जिसमें 58 लोगों चयन किया गया,जिनका अमेरिका से आने वाले डॉक्टरों की टीम द्वारा ऑपरेशन किया जायेगा। मरीजों का रजिस्ट्रेशन अभी भी जारी है,आगामी 2 फरवरी को भी प्रारम्भिक जांच हेतु कैंप का आयोजन किया जाएगा ,ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।

कैंप के सफल आयोजन में रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष रवि चूड़ीवाला,अमित गुप्ता,राजन जैन, अमित गुप्ता, नबीन सेठी, डॉ विनय गुप्ता,मनीष वर्णवाल,सारंग केडिया,रवि बगड़िया,शरद रूंगटा,देवेंद्र सिंह,नरेंद्र सिंह,भूपेंद्र सिंह,मनजीत सिंह,चरणजीत सिंह,पवन शंघई,तरणजीत सिंह इत्यादि का अहम योगदान रहा।

Exit mobile version