रोटरी गिरिडीह द्वारा 14 फरवरी से 21 फरवरी तक आयोजित प्लास्टिक सर्जरी कैंप के लिए मरीजों के चयन हेतु प्रारंभिक जाँच हेतु आज 12 जनवरी दिन रविवार को रोटरी नेत्र चिकित्सालय में शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ० मो० आजाद, डॉ० सज्जन डोकानिया, डॉ शशि भूषण चौधरी,डॉ०विकास माथुर एवं डॉ० विकास लाल के द्वारा कैंप में निबंधित 85 लोगों का जांच किया गया,
जिसमें 58 लोगों चयन किया गया,जिनका अमेरिका से आने वाले डॉक्टरों की टीम द्वारा ऑपरेशन किया जायेगा। मरीजों का रजिस्ट्रेशन अभी भी जारी है,आगामी 2 फरवरी को भी प्रारम्भिक जांच हेतु कैंप का आयोजन किया जाएगा ,ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।
कैंप के सफल आयोजन में रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष रवि चूड़ीवाला,अमित गुप्ता,राजन जैन, अमित गुप्ता, नबीन सेठी, डॉ विनय गुप्ता,मनीष वर्णवाल,सारंग केडिया,रवि बगड़िया,शरद रूंगटा,देवेंद्र सिंह,नरेंद्र सिंह,भूपेंद्र सिंह,मनजीत सिंह,चरणजीत सिंह,पवन शंघई,तरणजीत सिंह इत्यादि का अहम योगदान रहा।