गिरिडीह

तीन दिवसीय उसरी महोत्सव का हुआ शुभारंभ, तीन दिनों तक आयोजित होंगे कई कार्यक्रम

Share This News

गिरिडीह नगर की जीवन रेखा उसरी नदी के बचाव एवं विकास को लेकर उसरी बचाओ अभियान के द्वारा आयोजित 17-19 जनवरी तीन दिवसीय उसरी महोत्सव का उद्घघाटन आज मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा किया गया।

मौके पर अतिथि के रूप में डीएफओ मनीष कुमार तिवारी और सदर एसडीएम श्रीकांत विस्पुते उपस्थिति थे। इस दौरान जनता से अपील की गई कि उसरी नदी को अपनी संपत्ति समझें और इसके संरक्षण में योगदान दें।

वहीं मौके पर उसरी बचाओ अभियान के राजेश सिन्हा, इंजी विनय कुमार सिंह, आलोक कुमार, प्रीति भास्कर, नुरुल होंदा, विक्रम लहरी, संतोष कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply