Site icon GIRIDIH UPDATES

इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट में आनंदा कॉलेज को गिरिडीह कॉलेज ने जीता खिताब

Share This News

विनोवा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के अंतर्गत गिरिडीह कॉलेज ग्राउंड में चल रहे इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट के खिताब पर गिरिडीह कॉलेज ने कब्जा जमा लिया। आनंदा कॉलेज हजारीबाग को हराकर गिरिडीह कॉलेज ने खिताब अपने नाम कर लिया। आज रविवार को फाइनल मुकाबला गिरिडीह कॉलेज और आनंदा कॉलेज के बीच हुआ। 

आनंदा कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 9 विकेट खोकर 194 रन बनाए। इनकी ओर से निशांत कुमार ने 56 और धनंजय कुमार ने 51 रन बनाये। गिरिडीह कॉलेज की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमन माही ने 4 विकेट चटकाये। जीत के लिए 195 रन के लक्ष्य को गिरिडीह कॉलेज की टीम ने 30.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। गिरिडीह कॉलेज की ओर से विक्की अग्रवाल ने 51, योगेंद्र कुमार ने 40 और मोंटी ने 28 रन बनाए। मैच समाप्ति के बाद विभावि के कुलपति डॉ पवन कुमार, गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार, प्रो एम एन सिंह, डॉ बलभद्र सिंह, प्रो ओंकार चौधरी, प्रो बिनीता कुमारी,जेसीए के दुलाल चौधरी, अन्नू खान समेत अन्य अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया। मैच के सफल आयोजन में प्रेम कुमार सिंह, रणधीर वर्मा समेत कॉलेज के सभी शिक्षकों व कर्मचारियों ने भूमिका निभाई।

Exit mobile version