गिरिडीह

मोंगिया ग्रीन फाउंडेशन एवं मोंगिया स्टील के संयुक्त योगदान से जरूरतमंद लोगों के बीच किया गया कम्बल का वितरण

Share This News

मोंगिया ग्रीन फाउंडेशन एवं मोंगिया स्टील के संयुक्त योगदान के माध्यम से गिरिडीह के कई मुफस्सिल इलाके में कम्बल वितरण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों के सहयोग से एवं मोंगिया ग्रीन फाउंडेशन के चेयरमेन डॉ० गुणवंत सिंह मोंगिया द्वारा कम्बल वितरित किया जा रहा है।

आज रविवार को चुंजका पंचायत, बुढ़ियाडीह एवं गादी श्रीरामपुर में लगभग छः सौ जरुरतमंदों को कम्बल वितरित किया गया। इस वर्ष कुल मिलाकर 1200 (बारह सौ) कम्बल वितरित किया गया।

इस दौरान डॉ० गुणवंत सिंह मोंगिया ने कहा कि मोंगिया स्टील लगातार प्रत्येक क्षेत्र में अपने जिम्मेदारियों का निर्वाह करता चला आया है इसी कड़ी में आज भी कम्बल वितरण का कार्यकम हुआ है जो आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा।

Leave a Reply