Site icon GIRIDIH UPDATES

मारवाड़ी ब्राह्मण चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा धार्मिक अनुष्ठान के समापन के दौरान निकाली गई भव्य शोभायात्रा

Share This News

मारवाड़ी ब्राह्मण चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा भगवान परशुराम, शिव परिवार एवं हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव पर झगरी में चल रहे धार्मिक अनुष्ठान के पांचवें दिन मंगलवार को शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए। शोभा यात्रा में लाल-पीले परिधान में महिला व पुरुष श्रद्धालु हाथों में धार्मिक ध्वज लेकर चल रहे थे और देवी-देवताओं का जयकारा लगा रहे थे। 

 

शोभा यात्रा झगरी स्थित भगवान परशुराम के नवनिर्मित मंदिर से निकली। प्राण प्रतिष्ठा होनेवाले प्रतिमा भगवान परशुराम, शिव परिवार एवं हनुमान जी की प्रतिमाओं को रथ पर बैठाकर शोभा यात्रा निकाली गई और नगर भ्रमण कराया गया। शोभा यात्रा बड़ा चौक, गांधी चौक, मकतपुर, जेपी चौक समेत शहर के मुख्य मार्गो का भ्रमण किया। इस दौरान शोभा यात्रा में शामिल भक्त भगवान परशुराम, शिव-पार्वती, बजरंग बली का जयकारा लगा रहे थे। शोभा यात्रा में लग रहे जयकारे से शहरी क्षेत्र का पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।

Exit mobile version