गिरिडीह

आदिवासी युवती को जबरन धर्म परिवर्तन कराने, शादी के लिए दबाव डालने वाले आरोपी झामुमो के युवा नेता मो. ताज़ ने कोर्ट में किया सरेंडर

Share This News

गिरिडीह के पीरटांड थाना क्षेत्र के चिरकीडीह में आदिवासी युवती का जबरन धर्म परिवर्तन कराने और शादी के लिए दबाव डालने वाले आरोपी निलंबित जेएमएम नेता ताज हुसैन ने शनिवार को गिरिडीह कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट में सरेंडर करने के साथ ही आरोपी जेएमएम नेता ताज हुसैन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। लेकिन सरेंडर करने के साथ ही अपना एक विडीयो भी सोशल मीडिया में जारी किया है। 

जिसमें आरोपी जेएमएम नेता ने कहा कि उसे साजिश में फंसाया जा रहा है। उसे कानून पर पूरा भरोसा है कि उसे न्याय मिलेगा। बताते चलें कि ताज हुसैन के खिलाफ आदिवासी युवती द्वारा केस करने और कोर्ट में दिए बयान के बाद पीरटांड़ थाना पुलिस उसे दबोचने में जुट गई थी। इतना ही नही ताज हुसैन को दबोचने के लिए लगातार छापेमारी तक किया जा रहा था। वहीं आदिवासी समाज में मामले को लेकर आक्रोश भी भड़क रहा था। 

लिहाजा, गिरिडीह जेएमएम ने उसे पहले ही निलंबित कर अपना पल्ला झाड़ लिया था। इसी क्रम में आरोपी ने शनिवार को कोर्ट में सरेंडर किया। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है।