Site icon GIRIDIH UPDATES

झामुमो के आभार यात्रा में शामिल हुई गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन, मंत्री सुदिव्य सोनू व योगेंद्र प्रसाद भी पहुंचे, लोगों का किया अभिवादन

Share This News

विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की ओर से आभार यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज यह आभार यात्रा गांडेय विधनसभा क्षेत्र के कोवाड़ के हटिया मैदान पहुंची। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गांडेय की विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन, मंत्री सुदीव्य सोनू, योगेंद्र प्रसाद समेत पार्टी के कई नेता व कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद लोगों ने गर्मजोशी के साथ सभी का स्वागत किया। इस दौरान उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कल्पना मुर्मू सोरेन ने सबसे पहले चुनाव में उन्हें जीत दिलाने और राज्य में एक बार फिर से अबुआ सरकार बनाने के लिए लोगों का अभिवादन किया और कहा कि आपने जिस विश्वास के साथ सरकार बनाई है उसे पूरा करने का काम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके साथी मंत्री और विधायक कर रहे हैं। राज्य की महिलाओं और बहनो की परेशानियों को दूर करने और उनके हाथों को मजबूत करने के लिए मईयाँ सम्मान योजना की शुरुआत की गयी है। इसके अलावे अबुआ सरकार के कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिसका लाभ राज्य के लोगों को मिल रहा है।

कहा की सीएम हेमंत सोरेन की सरकार ने पहली बार लोगों के बिजली बिल को माफ करने का काम किया है जो विपक्ष को पच नहीं रहा है। कल्पना सोरेन ने कहा कि फिर से 31जनवरी आने वाली है, आपलोगों को यह पता होगा की कैसे इसी दिन भाजपा ने अपनी सारी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर सीएम हेमंत सोरेन को जेल भेजनें का काम किया था, इस दिन को हम और आप कभी भूल नहीं सकते हैं।

वंही मंत्री सुदिव्य सोनू और योगेंद्र प्रसाद ने कहा की राज्य की हेमंत सोरेन ने सरकार में हमारा झारखण्ड राज्य विकास की राह पर चल रहा हैं और यह कारवां लगातार चलता रहेगा। कहा कि जिस प्रकार से आपलोगों ने राज्य की एक बेटी को राजनीति के क्षेत्र में आगे बढाने का काम किया है उसे कल्पना सोरेन कभी भूल नहीं पायेगी।

Exit mobile version