गिरिडीह के बरगंडा चौक स्थित Jeet लाइब्रेरी के बाहर सोमवार को साइकिल चोरी करने की कोशिश कर रहे एक युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। लाइब्रेरी संचालक ने शोर मचाया, तो मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी।
इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक साइकिल का ताला तोड़ने की कोशिश कर रहा था। तभी लाइब्रेरी संचालक की नजर पड़ी और शोर सुनकर लोग इकट्ठा हो गए।
नगर थाना पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि वह झंझरी मोहल्ले का निवासी है।