Site icon GIRIDIH UPDATES

जिला स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ समापन

Share This News

गिरिडीह जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वाधान में चल रहे तीन दिवसीय जिला बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन शनिवार को हो गया।

तीसरे दिन भी खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया और गोल्ड और सिल्वर मेडल पर जीता। अंडर 9 गर्ल्स सिंगल्स में काशवी किरण ने श्रेया कुमारी को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। अंडर 9 ब्वॉयज में आयांश आनंद ने विष्णु शयन को, अंडर 11 ब्वॉयज में को लकी केसरी ने विधिवत चौहान को कराया। सिंगल में व अंडर 15 गर्ल्स सिंगल में राशि कुमारी ने अनोखी केसरी को हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। अंडर 13 गर्ल्स सिंगल में देश गुप्ता ने निधि कुमारी को हराकर को गोल्ड मेडल जीता।

आदर्श पांडे को हराकर रोशन यादव ने जीत हासिल की। सभी विनर व रनर को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश यादव, उपाध्यक्ष डॉक्टर शैलेंद्र चौधरी, जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला, सुशील मोदी, कृष्ण बगेड़िया, नवीन चौरसिया, नागेंद्र कुमार और मुकेश कुमार ने पुरस्कृत किया।

Exit mobile version