Site icon GIRIDIH UPDATES

बेंगाबाद-गिरिडीह मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक और स्विफ्ट डिजायर की टक्कर में 5 लोग गंभीर रूप से घायल

Share This News

गिरिडीह में बेंगाबाद-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर डोमापहाड़ी के पास एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें कार में सवार चार लोग और ट्रक ड्राइवर शामिल है। दुर्घटना तब हुई जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और ट्रक भी एक पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया।

 

सूचना मिलते ही बेंगाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां से कार सवार सुलेमान अंसारी, शुफी नाज, सिमरन और कन्हैया प्रसाद को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है।

Exit mobile version