बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बिशनीशरण गांव के समीप एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई।
इस घटना के बाद बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना की सूचना मिलने के बाद काफी संख्या में आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और फिर मामले की जानकारी बेंगाबाद थाना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलने के बाद बेंगाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया जबकि, जबकि मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसके परिजनों को सूचना देने के बाद सबको पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।