गिरिडीह

प्रतिमा विसर्जन को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर, ड्रॉन और कैमरे से शहर में रखी जा रही है पैनी नजर

Share This News

गिरिडीह में सरस्वती पूजा धूमधाम के साथ सम्पन्न हो गया है। आज शहरी क्षेत्र के अधिकांश प्रतिमाओं का विसर्जन बरवाडीह स्थित मानसरोवर तालाब में किया जाएगा, मंगलवार होने के कारण कल कुछ ही प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया है,

बाकी बचे प्रतिमाओं का विसर्जन आज बुधवार को किया जाएगा, ऐसे में पुलिस -प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड़ में है। नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बल के जवान शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर तैनात है।

वहीं पुरे शहर पर नजर रखने के लिए पुलिस ड्रॉन और कैमरे का सहारा ले रही है। प्रतिमा विसर्जन के दौरान विडियोग्राफी भी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि शांतिपूर्ण माहौल में प्रतिमाओं का विसर्जन करवाया जाएगा, हुड़दगींयों और असामाजिक तत्वों पर पुलिस की विशेष नजर है।