Site icon GIRIDIH UPDATES

डुमरी के कई अल्ट्रासॉउन्ड सेंटर में चल रहा था भ्रूण हत्या और लिंग जांच का गोरखधंधा, छापेमारी के दौरान कई संचालक सेंटर बंद कर हुए फरार

Share This News

गिरिडीह के डुमरी में प्रशासन ने एक बार फिर से भ्रूण हत्या अवैध लिंग जांच को लेकर छापेमारी अभियान चलाया है। जहां गिरिडीह से आई टीम और डुमरी के प्रभारी एसडीम ने कई अल्ट्रासाउंड जहां से घरों में छापेमारी अभियान चलाया। जांच अभियान के दौरान कई अल्ट्रासाउंड संचालक अपने जांचघर पर ताला लगाकर भाग गए।

वहीं गिरिडीह जिला से आई जांच टीम के डीआरसीएचओ डॉ. आरपी दास ने बताया कि 6 अल्ट्रासाउंड जांच घरों में छापेमारी अभियान चलाया गया। हालांकि पांच जगह जांचघर बंद पाया गया, जबकि क्षितिज हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड जांचघर चालू पाया गया।

जाँच के दौरान वहां डॉक्टर और कागजात सही पाए गए। इसको लेकर उन्होंने कहा कि जो भी अल्ट्रासाउंड जांचघर बंद पाए गए हैं वैसे लोगों को नोटिस भेजी जाएगी। वहीं स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के इस छापेमारी अभियान से अवैध अल्ट्रासाउंड संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

Exit mobile version