गिरिडीह

ट्रेन में सवार नहीं हो पाने पर लोग हुए आक्रोशित, गिरिडीह के जमुआ स्टेशन में गोड्डा-दिल्ली एक्सप्रेस पर किया पथराव

Share This News

प्रयागराज संगम जाने वाली गोड्डा-दिल्ली एक्सप्रेस में बुधवार को गिरिडीह में यात्रियों और भीड़ के बीच जमकर बवाल हुआ। न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन से शुरू हुआ यह विवाद जमुआ स्टेशन पर पथराव में बदल गया।

सीट नहीं रहने की वजह से जमुआ स्टेशन पर यात्रियों ने ट्रेन का गेट नहीं खोला। इससे बाहर से यात्री अंदर नहीं घुस सके और गुस्से में उन्होंने ट्रेन पर पथराव कर दिया। यह घटना कुंभ मेले में जाने के लिए यात्रियों की बढ़ी भीड़ के कारण हुई,दरअसल, न्यू गिरिडीह स्टेशन से बड़ी संख्या में यात्री एसी कोच में सवार हो गए।

बताया गया कि जब ट्रेन जमुआ स्टेशन पहुंची, तो वहां पहले से मौजूद सैकड़ों यात्रियों ने जबरन विभिन्न डिब्बों में प्रवेश करने की कोशिश की। कई बोगी के दरवाजे ही नहीं खुले। इससे आक्रोशित यात्रियों ने ट्रेन पर पथराव शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस और आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और ट्रेन को रवाना किया। उसके बाद जब ट्रेन राजधनवार स्टेशन पहुंची, तो वहां भी भीड़ ने ट्रेन पर हमला कर दिया और कई डिब्बों के शीशे तोड़ दिए।